अब अपने मोबाईल से ही बनाएं यूट्यूब चैनल, फॉलो करें ये स्टेप्स
- ©Akash Gavali
- Sep 5, 2017
- 1 min read
ऐसे बनाएं चैनल
- एंड्रॉयड मोबाइल हो या पीसी, यूट्यूब वीडियो चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आपका जीमेल एकाउंट होना जरूरी है।
- एंड्रॉयड फोन में जीमेल एकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं और वहां एकाउंट ऐंड सिंक का चुनाव करें।
- इसमें ऐड एकाउंट का विकल्प दिखाई देगा, उसे क्लिक करें। यहां क्रिएट एकाउंट को क्लिक करें।
- इसके साथ पिन आएगा और आपका जीमेल एकाउंट बन जाएगा।

वीडियो अपलोड का तरीका
- जीमेल एकाउंट बनते ही एंड्रॉयड फोन से वीडियो अपलोड कर सकते हैं। इसके लिए फोन में यूट्यूब ऐप खोलना होगा।
- यहां कई विकल्प मिलेंगे आपको एकाउंट बटन पर क्लिक करना है। हालांकि किसी बटन पर एकाउंट लिखा नहीं होगा, लेकिन प्रोफाइल पिक्चर का जो सिंबल बना होता है वही एकाउंट बटन है।
- इसे क्लिक करने पर आपके सामने माई वीडियो का ऑप्शन दिखाई देगा। यहीं आपको अपलोड वीडियो का ऑप्शन मिलेगा।
- उस पर क्लिक करें। इसके साथ आपको सामने फोन गैलरी में उपलब्ध वीडियो आ जाएंगे, जिन्हें आप अपलोड कर सकते हैं।
- ऊपर वीडियो रिकॉर्ड करने का भी विकल्प मिलेगा, आप चाहें तो उसी वक्त वीडियो रिकॉर्ड कर यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं।
- आप अपलोड करने वाले वीडियो का टाइटल और डिस्क्रिप्शन भी लिख सकते हैं।

©All Information Is Original Of Akash Gavali
Reuse Not Allowed
©Akash Gavali Copyright Owner
Comments